सड़क पर पड़ी छात्रा की स्कूटी, जिसे कार चालक घसीटता ले गया था।
ग्वालियर में स्कूटी से ऑटो तलाशने के लिए निकली छात्रा को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि छात्रा उछलकर दूर गिरी, लेकिन उसकी स्कूटी को कार चालक काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। जब स्कूटी कार में फंस कर अटक गई तो चालक कार छोड़कर भाग
.
राहगीरों ने छात्रा को हॉस्पिटल पहुंचाया है। साथ ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर लिया है। छात्रा के हाथ पैर में कई जगह फैक्चर हैं। छात्रा अपने बीमार मौसा को अस्पताल ले जाने के लिए ऑटो लेने के लिए निकली थी।

कार जिसने स्कूटी सवार छात्रा को टक्कर मारी
शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के नहर वाली माता मंदिर के पास शिव कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय करिश्मा पुत्री नारायण दास कुशवाह छात्रा है। वह अभी “नीट’ की तैयारी कर रही है। एक दिन पहले उनके मौसा पन्ना लाल की तबियत अचानक ज्यादा खराब हो गई थी, उनकी हालत को देखकर करिश्मा उन्हें उपचार के लिए ले जाने के लिए ऑटो लाने अपनी स्कूटी से निकली थी। अभी वह नाका चंद्रबदनी ऑटो स्टैंड से कुछ ही दूरी पर थी कि तभी सामने से आ रही कार क्रमांक UP93 H-2911 के चालक ने करिश्मा को टक्कर मार दी।
राहगीर शोर मचाते रहे कार चालक, स्कूटी को घसीटता ले गया
हादसे में करिश्मा कार के नीचे आ गई और पहिया उसके हाथ और पैर से निकल गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। लोग चिल्लाते रहे और छात्रा की स्कूटी कार में फंस गई, जिसे चालक काफी दूर तक घसीटता ले गया। अगर स्कूटी की जगह छात्रा होती तो उसकी जान पर बन आती। हादसे में घायल छात्रा को राहगीरों ने पुलिस की मदद से उपचार के लिए भर्ती कराया। छात्रा के पूरे शरीर में चोट है और पैर व हाथ सहित तीन जगह फैक्चर है।
पुलिस ने किया पीछा
घटना का पता चलते ही नाका चंद्रबदनी पर मौजूद पुलिस जवान कार के पीछे बाइक निकले। साथ ही FRV-27 और 15 को कॉल किया तो वह भी घेराबंदी में जुट गई। खुद को पुलिस से घिरा देखकर चालक अपने वाहन को छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी वाहन को जब्त कर थाने पहुंचा दिया है।
जवान हुआ घायल
आरोपी चालक को पकडऩे के प्रयास में झांसी रोड थाने में पदस्थ आरक्षक शुभम चौहान चोटिल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई है।
पुलिस का कहना
इस मामले में टीआई झांसी रोड हरेन्द्र शर्मा का कहना है कि घायल छात्रा को उपचार के लिए भर्ती कराया है। वहीं हादसे के बाद पुलिसकर्मियों ने पीछा कर आरोपी वाहन को पकड़ लिया है, जिसमें एक जवान घायल हुआ है।