कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी अवैध कालोनाइजरों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा। नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई करते हुए एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।
By Madanmohan malviya
Publish Date: Fri, 24 May 2024 08:32:04 PM (IST)
Updated Date: Fri, 24 May 2024 08:32:04 PM (IST)
HighLights
- बिना अनुमति निजी भूमि में काट रहे थे अवैध कालोनी
- हुजूर में सबसे अधिक 250 कालोनी चिह्नित
- छह कालोनाइजरों से मांगा गया है जवाब
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। जिला प्रशासन द्वारा अवैध कालोनियां के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके लिए आठों सर्कल के एसडीएम सर्वे कर अवैध कालोनियों की जानकारी जुटा रहे हैं। उनको कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने चार जून तक का समय दिया है।इस दौरान सर्वे कर पूरी रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को सौंपी जाना है।जिसमें अवैध कालोनी एवं उनको विकसित करने वाले भूमि स्वामी, बिल्डर आदि के नाम भी रहेंगे।वहीं अब तक छह भूमाफिया को प्रशासन ने नोटिस भेजे हैं जिनसे छह जून तक जवाब देने के लिए कहा है।
हुजूर में सबसे अधिक 250 कालोनी चिह्नित
जानकारी के अनुसार अवैध कालोनियों का सर्वे हुजूर, कोलार, गोविंदपुरा, बैरसिया, बैरागढ़,शहर, एमपीनगर, टीटीनगर में बड़े स्तर पर एसडीएम के नेतृत्व में किया जा रहा है। अभी तक हुजूर तहसील में सबसे अधिक लगभग ढाई सौ अवैध कालोनियां चिह्नित हो चुकी है। कोलार और गोविंदपुरा में भी दूसरे और तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा अवैध कालोनियों को चिह्नित किया गया है। यहां अब भी सर्वे का काम जारी है। बैरागढ़ में बहुत कम संख्या में अवैध कालोनियां सामने आई हैं।
चार जून से होगी बड़े स्तर पर कार्रवाई
सभी सर्कल के एसडीएम अपने क्षेत्र की अवैध कालोनियों की सूची बनाकर कलेक्टर को देंगे। इसके बाद चार जून को बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। इनमें कालोनाइजरों को नोटिस देने के साथ जमीनों को अधिग्रहित किया जाएगा। इन अवैध कालोनियों में बचे हुए प्लाट से जो भी राजस्व आएगा उससे कालोनियों में विकास कार्य किए जाएंगे।
छह कालोनाइजरों से मांगा गया है जवाब
हुजूर के पांच क्षेत्र में अवैध कालोनियों को विकसित कर प्लाट बेचने वाले कालोनाइजरों पर कार्रवाई शुरू की गई है। उन्हें नोटिस भेजकर छह जून तक जवाब प्रस्तुत करने का समय दिया गया है। इनमें अरेहड़ी गांव, पिपलिया जाहिरपीर, ओंकारा सेविनयां और छावनी पठार शामिल हैं। यहां बनाई जा रही इन अवैध कालोनियों की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई है।
इनका कहना है
सभी सर्कल के एसडीएम, तहसीलदार सर्वे कर अवैध कालोनियों को चिह्नित कर रहे हैं।वह समग्र रिपोर्ट बनाकर न्यायालय में देंगे। सभी अवैध कालोनाइजरों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा। नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई करते हुए एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।
कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर
- ABOUT THE AUTHOR
मैं पत्रकारिता से पिछले 24 सालों से जुड़ा रहा हूं, इस दौरान मेंने कई समाचार पत्र व पत्रिकाओं में सेवा दी है। मैंने राष्ट्रीय हिंदी मेल दैनिक अखबार से शुरूआत की, 2000 में गुजरात में आए भूकंप में मैं अपने पत्र …