Digital marketing for news publishers
Home » Madhya Pradesh News » Agar Malwa » Bhopal News: Stray dog ​​bit innocent child, passersby saved him

Bhopal News: Stray dog ​​bit innocent child, passersby saved him

छह वर्षीय अनय शुक्ला गुरुवार शाम को घर के बाहर खेल रहा था तभी दो श्वानों ने उस पर हमला कर दिया। अनय कुछ समझ पाता, इससे पहले ही श्वानों ने उसे कमर और पेट पर काट लिया।

By Lalit Katariya

Publish Date: Fri, 24 May 2024 06:11:41 PM (IST)

Updated Date: Fri, 24 May 2024 09:08:03 PM (IST)

Bhopal  News: आवारा श्वान ने मासूम को नोंचा, राहगीरों ने बचाया

HighLights

  1. श्वान ने बच्चे को पेट और कमर में काटा है
  2. आसपास से गुजर रहे लोगों ने उसे बचाया
  3. जेपी अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया गया

नवदुिनया प्रतिनिधि, भोपाल। शहर के नीलबड़ क्षेत्र में आवारा श्वान ने छह वर्ष के मासूम पर हमला कर नोंच डाला। श्वान ने बच्चे को पेट और कमर में काटा है।श्वान का हमला होते ही बच्चे ने चिल्लाना शुरू किया तो आसपास से गुजर रहे लोगों ने उसे बचाया और जेपी अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार नीलबड़ निवासी छह वर्षीय अनय शुक्ला गुरुवार शाम को घर के बाहर खेल रहा था तभी दो श्वानों ने उस पर हमला कर दिया। अनय कुछ समझ पाता, इससे पहले ही श्वानों ने उसे कमर और पेट पर काट लिया।अनय के पिता रामजी ने बताया कि श्वानों के हमले से अनय डर गया था। उसे पास से गुजर रहे लोगों ने बचाया।नहीं तो बड़ी घटना हो जाती। इसके बाद अनय को जेपी अस्पताल में लेकर आए। जहां उसका इलाज किया गया। डाक्टर ने 25 मई, 30 मई और 20 जून को एंटी रैबीज के अगले तीन टीके लगाने को कहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि घर के आसपास श्वानों के झुंड हैं, जो नन्हें बच्चों को काटने के लिए पीछे दौड़ते हैं। नगर निगम के कर्मचारी पूरे शहर के आवारा श्वान पकड़कर नीलबड़ में छोड़ देते हैं। अभी भी घर के आसपास श्वानों के झुंड है। इससे डर बना रहता है। बेटा भी घर से बाहर नहीं निकल रहा है।

  • ABOUT THE AUTHOR
    Author

    मैं पत्रकारिता से प‍िछले 24 सालों से जुड़ा रहा हूं, इस दौरान मेंने कई समाचार पत्र व पत्रिकाओं में सेवा दी है। मैंने राष्‍ट्रीय हिंदी मेल दैन‍िक अखबार से शुरूआत की, 2000 में गुजरात में आए भूकंप में मैं अपने पत्र

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best MSME Registration Services In India

Get the newsletter