जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के पिपरिया खुर्द में कुएं के गहरीकरण के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। हादसा शुक्रबार दोपहर को कुएं में ट्रैक्टर मशीन से ब्लास्टिंग के दौरान हुआ। ब्लास्टिंग की चपेट में आने से मजदूर मौत हो गई।
.
कुएं में ब्लास्टिंग के दौरान गई जान
जानकारी के अनुसार रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरिया खुर्द में कुएं की खुदाई चल रही थी। जिसमें राजेश लोधी पिता हीरालाल (35) निवासी मानकोरा काम कर रहा था। कुएं में ट्रैक्टर मशीन से ब्लास्टिंग भी की जा रही थी। इसी दौरान अचानक हादसा हुआ और मजदूर कुएं के मलबे में दब गया। जब तक उसे निकाला जाता तब तक मौत हो चुकी थी।
घटनाक्रम की जानकारी परिजनों को लगी तो वे घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।
पत्नी ने रतन लोधी पर लगाया लापरवाही का आरोप
मजदूर की पत्नी अनीता लोधी ने पिपरिया खुर्द के ही रतन लोधी पर लापरवाही और सबूत छिपाने का आरोप लगाया है। अनीता ने कहा कि पति रतन लोधी के यहां काम करते थे, जो ट्रैक्टर से ब्लास्टिंग का काम करता हैं। कुछ दिनों से कुएं के गहरीकरण का काम चल रहा था। उसी में वह काम कर रहे थे। पत्नी के अनुसार ब्लास्टिंग का काम करने में उसके पति की मौत हुई है।
परिजनों ने कहा कि हमें घटनाक्रम के विषय शाम 5 बजे बताया गया।जबकि हादसा दोपहर में हुआ था। वहीं पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
मृतक राजेश लोधी की पत्नी अनीता