जिले के दौरे पर आए सागर संभागीय कमिश्नर डॉ वीरेंद्र रावत ने जिले के दो तहसीलदारों को सस्पेंड किया है। शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया। शासकीय कार्य में लापरवाही और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना के चलते खरगापुर और बल्देवगढ़ के प्रभा
.
जिला जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र रावत ने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के चलते खरगापुर तहसील के प्रभारी तहसीलदार ओमप्रकाश गुप्ता और तहसील बल्देवगढ़ के प्रभारी तहसीलदार पीयुष दीक्षित को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। आदेश में कहा है कि टीकमगढ़ कलेक्टर ने 22 मई को उच्च न्यायालय जबलपुर में दायर याचिका में जबाब दावा प्रस्तुत करने के लिए पीयूष दीक्षित और ओम प्रकाश गुप्ता को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया था। दोनों ने याचिका प्रकरण में समय- सीमा में जबाब प्रस्तुत नहीं किया। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की।
जिला मुख्यालय किया गया अटैच
कमिश्नर ने खरगापुर और बल्देवगढ़ के प्रभारी तहसीलदार को जिला मुख्यालय अटैच किया है। आदेश में कहा है कि लापरवाही के लिए मप्र सिविल सेवा नियम 1966 के अधीन प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें निलम्बित किया गया है। निलम्बन काल में उनका मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर निर्धारित किया गया है।