मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर सिटी के पश्चिम संभाग में आज सुबह लाइन का रख रखाव कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान अन्ना मोहल्ला उजारपुरवा में पेड़ की डाली काटने को लेकर नागराज नायडू, केशव, मोहन और अन्य एक व्यक्ति के द्वारा विवा
.
बिजली कर्मचारी ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के दौरान, बिजली तार के नीचे आने वाले झाड़-पेड़ों की डालियां, बिजली तारों को छू रही थी, जिस वजह से उनकी छटाई का काम चल रहा था। पेड़ के पास बैठे हुए कुछ लोग आम की डगाल को छाटने पर विवाद करने लगे एवं अभद्रता करते हुए पास आए और फिर हाथ-घूसों से मारपीट करना शुरू कर दिया गया, जिससे कि गंभीर चोटे आई है। घटना के संज्ञान मे आते ही कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिया कि इस मामले की तत्काल थाने में एफआइआर दर्ज कराई जावें, अपने अधीनस्थ कर्मचारी एवं अधिकारियों के साथ लॉर्डगंज थाना में उपस्थित होकर मामले की गंभीरता से अवगत कराते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई तथा मामले की गंभीरता से अवगत कराया गया।
बिजली विभाग की शिकायत पर लार्डगंज थाना पुलिस ने धारा 186, 294, 353, 323, 506 और 34 के तहत दर्ज की गई है। आरोपियों के खिलाफ कार्यपालन अभियंता के द्वारा लॉर्डगंज थाना के पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर तलाश की जा रहीं हैं।
बिजली विभाग भी बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध प्रकरण एवं अन्य वैधानिक कारवाइयां की जा रही है, साथ ही प्रबंध संचालक ने इस घटना की घोर निंदा की है एवं सभी कर्मचारीयों को निर्भीक हो कर काम करने को कहा है। अनय द्विवेदी ने जबलपुर एसपी से मांग की हैं कि दोषीयों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जावें, जिससे इस प्रकार की घटना की पुर्नवृत्ति न हो ।